पदोन्नत होकर बने सब-इंस्पेक्टर, एसपी हिमांशु गर्ग ने स्टार लगा कर दी शुभकामनाएं

जिला रोहतक के 11 स.उप.नि. पदोन्नत होकर बने सब-इंस्पेक्टर, एसपी हिमांशु गर्ग ने स्टार लगा कर दी शुभकामनाएं

पदौन्नत अधिकारियों को सच्ची निष्ठा से कर्तव्यों का निर्वाह करने की आवश्यकता-हिमांशु गर्ग
पुलिस अधीक्षक ने कहा-समाज को बनाया जा सकेगा अपराध मुक्त, पुलिस अधिकारियों के समक्ष एक रोल मॉडल पेश
हर्षित सैनी
रोहतक, 9 नवम्बर। रोहतक पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात 11 पुलिस अधिकारी सब-इस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए हैं। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने पदोनन्त हुए अधिकारियों को स्टार लगाकर बधाई दी है।
पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए उप.नि. बिजेन्द्र, उप.नि. राजीव, उप.नि. अशोक, उप.नि. हरिशंकर, उप.नि. जसवंत, उप.नि. सतीश, उप.नि. सुशील, उप.नि. सुखबीर, उप.नि. अजय पाल, उप.नि. हरेन्द्र व उप.नि. नरेश कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपको अब ओर अधिक मेहनत, लगन व सच्ची निष्ठा से कर्तव्यों का निर्वाह करने की आवश्यकता है ताकि समाज को अपराध मुक्त बनाया जा सके तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष एक रोल मॉडल पेश किया जा सके।
 पुलिस अधीक्षक ने ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी है। हाल में उप.नि. बिजेन्द्र आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक रोहतक में तैनात हैं। उप.नि. राजीव, उप.नि. अशोक व उप.नि. हरि शंकर डेपुटेशन पर एससीबी हरियाणा मे कार्यरत है। उप.नि. जसवंत प्रभारी पुलिस चौकी महम, उप.नि. सतीश थाना आईएमएटी, उप.नि. सुशील कुमार सीआईए-1 व उप.नि. हरेन्द्र थाना लाखनमाजरा मे तैनात है। उप.नि अजय पाल व उप.नि. सुखबीर पीटीसी सुनारिया, उप.नि. नरेश एसटीएफ भौंडसी में तैनात है।

Leave a Comment