वरिष्ठ प्राध्यापक खजान सिंह बड़वड़ 28 वर्ष की सराहनीय सेवा करने के उपरांत शिक्षा विभाग से हुए सेवानिवृत्त
स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र सांगवान, स्टाफ व एसएमसी ने की उनके शिक्षण कार्यों की सराहना, शुभकामनाएं देते हुए की उनके उज्जवल भविष्य की कामना
प्यारा हिन्दुस्तान न्यूज नेटवर्क
रोहतक, 9 नवम्बर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाकस्मा – 2670 में प्राध्यापक राजनीति विज्ञान के पद पर कार्यरत खजान सिंह बड़वड़, शिक्षा विभाग में 28 वर्ष की सराहनीय सेवा करने के उपरांत अपने वर्तमान पद से सेवानिवृत्त हो गए।
स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र सांगवान व स्टाफ सदस्यों तथा एसएमसी ने उनके शिक्षण कार्यों की सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
खजान सिंह बड़वड़ के सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम में विभाग की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और स्टाफ-सदस्यों की ओर से उपहार देकर उनके सुखद भविष्य व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र सांगवान, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाकस्मा के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार कादयान, सरपंच जयभगवान मेहरा, वरिष्ठ प्राध्यापक गणित जगबीर सिंह भारद्वाज, प्राध्यापिका भूगोल पिंकी घनघस, प्राध्यापिका हिंदी सुशीला ग्रेवाल, प्राध्यापिका अंग्रेजी शीला दांगी, प्राध्यापिका संस्कृत डॉ. निशा खोकर, जीवनसंगिनी राजवती देवी, लिपिक पूनम देवी, एसएस मास्टर सुनील राठी, संस्कृत अध्यापक संदीप कुमार, आईओ एलएम विक्रम सिंह, एबीआरसी सुमित जाखड़, कम्प्यूटर टीचर योगेश राणा, मुख्य अध्यापक विद्या देवी, सीमा देवी, मीना देवी, सन्दीप कुमार, विनोद कुमार, रमेश कुमार, टीना देवी,एसएमसी से शमशेर सिंह, नरेश कुमार, राजबीर सिंह, शमशेर राणा, रविन्द्र सिंह, अजीत राणा, प्रवीन आर्य आदि उपस्थित थे।