संस्था लहर समाज को नई दिशा देने में निभा रही अहम भूमिका – डिप्टी मेयर
संस्था लहर फ्री हेलमेट बांटकर बचा रही घरों के चिराग
हर्षित सैनी
रोहतक, 7 नवम्बर। एकता कॉलोनी रोहतक में आज संस्था लहर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रोहतक नगर निगम के डिप्टी मेयर अनिल कुमार, वार्ड 20 पार्षद सूरजमल किलोई व शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी प्रकाश राज थे। संस्था लहर के अध्यक्ष सितेंद्र पावडिया व राहुल शर्मा रोहतकी द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
एकता कॉलोनी की मैन प्याऊ वाली गली में कैंप लगा कर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालक को रोक कर गुलाब का फूल और नि:शुल्क हेलमेट देकर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। डिप्टी मेयर अनिल कुमार और पार्षद सूरजमल किलोई ने सभी चालकों को हरियाणा पुलिस को सड़क सुरक्षा सहयोग देने के लिए कहा ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके और दीपावली पर घरों के चिराग सलामत रहे।
डिप्टी मेयर ने अपने भाषण में आने-जाने वाले यात्रियों को कहा कि सुरक्षित सफर के लिए मोटरसाइकिल पर हेलमेट ज़रुरी है। सूरजमल किलोई ने कहा कि घर पर परिवार आपका इंतजार कर रहा होता है। इस बात को ध्यान में रखकर वाहन चलाएं। सभी ने इस मुहिम का स्वागत किया और संस्था लहर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। राहुल शर्मा रोहतकी ने कहा कि लहर संस्था के नेतृत्व में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर अनिल कुमार, नगर निगम पार्षद सूरजमल किलोई, पुलिस प्रशासन, संस्था के पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक अशोक किलोई, देबी, रमेश चंद्र, जगबीर सिंह अहलावत, सुनील शुक्ला, रवि दूबे उपस्थित रहे।