हेल्मेट पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को फूल भेंट कर व माला पहना कर किया सम्मानित

हेल्मेट पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को फूल भेंट कर व माला पहना कर किया सम्मानित
यातायात नियमों का पालन करें सुरक्षित घर पहुंचे परिवार आपकी प्रतीक्षा में है – मनीष पाठक
प्यारा हिन्दुस्तान न्यूज नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को यातायात निदेशालय के निर्देशानुसार मनाए जा रहे यातायात माह नवम्बर 2023 के अन्तर्गत जनपद खीरी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तृतीय दिवस में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान शहर के संकटादेवी चौराहे पर आम जनमानस के सहयोग से प्रभारी यातायात खीरी के नेतृत्व में दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट धारण करने वाले चालकों को फूल भेंट कर व माला पहना कर सम्मानित किया गया।
        यातायात प्रभारी मनीष पाठक ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न धारण करने वाले वाहन चालकों को पता होना चाहिए कि उनका जीवन उनके लिए और उनके परिवार के लिए अनमोल है। उन्हें सुरक्षित घर पहुंचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि परिवार आपकी प्रतीक्षा में है। इसी स्लोगन के साथ यातायात नियमों का पालन करने हेतु वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

Leave a Comment