‘हरियाणा एक, आपातकालीन नंबर एक’ पर सभी प्रकार की डायल 112 पर मिलेगी सहायता-एके चावला
प्यारा हिन्दुस्तान न्यूज नेटवर्क
चण्डीगढ़, 7 नवम्बर। हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके चावला ने कहा कि प्रदेश के लोगों को अब ‘हरियाणा एक, आपातकालीन नंबर एक’ पर सभी प्रकार की सहायता प्राप्त होगी। इसके लिए हरियाणा पुलिस ने एक दर्जन से अधिक सुविधाओं को एक ही डायल 112 पर संकलित किया है। अब राज्य का कोई भी व्यक्ति इन सेवाओं का लाभ सिर्फ एक 112 पर डायल करके ले सकता है।
चावला ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी प्रकार की हेल्पलाइन को 112 से जोड दिया गया है ताकि किसी भी व्यक्ति को भिन्न-भिन्न शिकायतों के लिए अलग-अलग नम्बरों पर शिकायत न करना पड़े। इसके साथ ही डायल 112 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों से मात्र 8 मिनट 8 सेकेंड में ही शिकायतकर्ता को सहायता पहुंचाने का कीर्तीमान स्थापित किया है। इसमें डायल 112 गाड़ियां की 628 गाड़ियां तथा 33 महिला पुलिस के वाहनों को शामिल किया गया है।
चावला ने बताया कि इन सेवाओं में पुलिस सहायता नम्बर 112 व 100, महिला सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जाने वाला नम्बर 1091, यातायात की 1073, मूक व बधिर की हेल्पलाइन, साइबर अपराध का 1930, दुर्गा शक्ति ऐप, डी.एस.आर.ए.एफ एवं थानों से संबंधित सीसीटीएनएस के नम्बर, फायर ब्रिगेड का 101, एनएचएआई का 1033, आपदा संबंधित 1070 एवं 1077, उपचार हेतू एम्बूलैंस तथा महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए प्रयोग किए जाने वाली हेल्पलाइन 181 और 1098 को अब डायल 112 से जोड़ दिया गया है। राज्य का कोई भी व्यक्ति अब 112 पर डायल कर उक्त सभी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकता है।