पौधे लगाओ, पैसे कमाओ… हरियाणा सरकार ला रही गजब योजना (Van Mitra)

वन मित्र योजना (van mitra scheme haryana) में युवा कमा सकेंगे लाखों रुपए

अब हरियाणा में युवा पौधे लगाकर भी पैसे कमा सकेंगे। गड्ढा खोदने से लेकर पेड़ के बड़ा होने तक उन्हें पैसे मिलेंगे। हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए वन मित्र योजना लेकर आई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना का शुभारंभ चंडीगढ़ से किया है। उन्होंने कहा कि 1 लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वन मित्र योजना (van mitra scheme haryana)  एवं वन्य मित्र पोर्टल (van mitra Portal) http://164.100.137.122/vanMitra/Home/Index की शुरुआत की गई है। प्रत्येक वन मित्र को पौधों के रखरखाव के अनुसार राशि दी जाएगी। इसके लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष निर्धारित की गई है।

🌾 Scheme Name  
🚀 Launched By  
🏛️ Department  
🎓 Beneficiaries  
🎯 Objective  
💸 Benefit  
🏞️ State  
📝 Application Process  
🌐 Official Website  

इस तरह मिलेगा मानदेय
इस योजना के तहत पहले वर्ष में वन मित्रों को गड्डों की जिओ ट्रेनिंग एवं फोटोग्राफ मोबाइल ऐप पर अपलोड करनी होगी, जिसे उन्हें प्रति खोदे गए खड्डे पर 20 रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद वन मित्रों को लगाए गए पौधों पर 30 रुपए दिए जाएंगे। उसके बाद वन मित्रों को वृक्षारोपण के रखरखाव और सुरक्षा के लिए 10 रुपए प्रति जीवित पौधे के हिसाब से दिए जाएंगे। दूसरे वर्ष इस योजना के दूसरे वर्ष में प्रत्येक महीने 8 रुपए जीवित पौधे के हिसाब से आवेदक को दिए जाएंगे। यह पैसे घर में केवल एक व्यक्ति को मिलेंगे। इस योजना के तीसरे वर्ष में प्रत्येक महीने 5 रुपए प्रति जीवित पौधे के हिसाब से वन मित्रों को दिए जाएंगे। इस योजना के चौथे वर्ष में प्रत्येक महीने 3 रुपए प्रति जीवित पौधे के हिसाब से वन मित्रों को दिए जाएंगे।

एक युवा लगा सकता है इतने पौधे
हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है। प्रत्येक वन मित्र इस योजना के तहत अधिकतम 1000 पौधे लगा सकता है। इस योजना के तहत प्रथम चरण में 7500 मित्रों का चयन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना के लिए इच्छुक नागरिक

Online Portal (van mitra Portal)

http://164.100.137.122/vanMitra/Home/Index

van mitra

पर पंजीकरण कर सकता है। जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वन मित्र द्वारा पौधों की देखभाल बीच में छोड़ देने के बाद उस पौधे की देखभाल वन विभाग के द्वारा की जाएगी।

हरियाणा वन मित्र योजना की पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना के तहत परिवार की सालाना आय 180000 रुपए से कम होनी चाहिए। हरियाणा वन मित्र योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।

Dangal Girl Death: दंगल में दिखाई दीं सुहानी भटनागर का 19 की उम्र में हुआ निधन

suhani-bhatnagar-image

Dangal Girl Death: दंगल में छोटी बबीता फोगाट की भूमिका निभाने वाली लड़की सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। वह केवल 19 साल की थीं। उनके पूरे शरीर में लिक्विड जमा हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं थी, उसकी वजह से रिएक्शन हो गया था. इस रिएक्शन से उनके शरीर में लिक्विड जमा होने लगा था. वह काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं.

  • ‘Dangal’ actor Suhani Bhatnagar died at the age of 19.
  • It was confirmed by Aamir Khan’s production house.
  • She suffered from a rare disease called dermatomyositis.
फिल्म में किरदार और अब की फोटो
फिल्म में किरदार और अब की फोटो

Suhani Bhatnagar: सुहानी भटनागर की मौत ने सबको चौंका दिया. फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे थे। वह हरियाणा के फरीदाबाद में रहती थीं। उनके पूरे शरीर में लिक्विड जमा हो गया था। महज 19 साल की उम्र में उनके निधन से हर कोई दुखी है। फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा।

आमिर खान के साथ फोटो
आमिर खान के साथ फोटो

सुहानी भटनागर ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था। फिल्म के गाने ‘बापू सेहत के लिए हानिकारक’ में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में उनका किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। बाद में बबीता फोगाट का किरदार सान्या मल्होत्रा ने निभाया था।

गाने का लिंक 👇 – दंगल फिल्म का “बापू सेहत के लिए हानिकारक” गाना